TCS और SBI को सर्वाधिक लाभ, कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.69 लाख करोड़ रुपए चढ़ा

TCS और SBI को सर्वाधिक लाभ, कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.69 लाख करोड़ रुपए चढ़ा

नई दिल्ली
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.69 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सर्वाधिक लाभ हुआ है। शेयर बाजार में तेजी से आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत आठ बड़ी कंपनियों को बाजार पूंजीकरण 1,69,865.11 करोड़ रुपए बढ़ा। 

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,662.34 अंक यानी 5 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 अंक पर बंद हुआ। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 41,351.28 करोड़ रुपए बढ़कर 7,16,630.43 करोड़ रुपए और एसबीआई का एम-कैप 33,333.33 करोड़ रुपए बढ़कर 2,54,752.35 करोड़ रुपए हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 25,271.12 करोड़ बढ़कर 2,28,030.59 करोड़ रुपए जबकि एचडीएफसी का पूंजीकरण 20,763.9 करोड़ रुपए चढ़कर 3,12,970.02 करोड़ रुपए हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 18,730.2 करोड़ रुपए मजबूत होकर 6,80,910.61 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,834.4 करोड़ रुपए उछल कर 3,53,617.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस की बाजार हैसियत 12,471.8 करोड़ रुपए बढ़कर 2,89,209.72 करोड़ रुपए और आईटीसी का एम-कैप 2,109.1 करोड़ रुपए बढ़कर 3,45,701.22 करोड़ रुपए हो गया। 

वहीं, दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,910.8 करोड़ रुपए गिरकर 2,16,133.97 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 4,171.8 करोड़ रुपए लुढ़क कर 5,29,122.57 रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा।