अमेरिकी बाजार में मिलेजुले संकेत, डाओ 53 अंक गिरकर बंद

अमेरिकी बाजार में मिलेजुले संकेत, डाओ 53 अंक गिरकर बंद

   बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले दिख रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव बना हुआ है। चीन के साथ ट्रेड वार्ता से पहले अमेरिकी मार्केट भी सतर्क नजर आ रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ करीब 53 अंक गिरकर बंद हुआ है।  हालांकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स मामूली बढ़त पर बंद हुए। ट्रेड डील वार्ता से पहले यूएस में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। अमेरिका-चीन की ट्रेड वार्ता बीजिंग में 14-15 फरवरी को है। उधर क्रूड 1 फीसदी फिसल गया है। ब्रेंट 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे दिख रहा है।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 53.22 अंक यानि 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 25053.11 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 25053.11 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 7307.90 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.92 अंक यानि 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 2709.80 के स्तर पर बंद हुआ है।