पेट्रोल-डीजल के बदलते दामों पर लगा ब्रेक, आज स्थिर रहे रेट
नई दिल्ली
पिछले काफी समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही थी पर आज यनि 26 दिसबंर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम स्थिर रहे जिसके बाद आज रेट 69.79 रूपए है वहीं आज डीजल के दाम 63.83 रूपए प्रति लीटर ही है।वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 75.41 रुपए प्रति लीटर हो गए और डीजल की कीमत 66.79 प्रति लीटर है वही कोलकाता में पेट्रोल 71.89 तो डीजल 65.59 रूपए , चेन्नई में पेट्रोल 72.41 तो डीजल 67.38 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साले यानी 2019 में पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है क्योंकि 1 जनवरी 2019 से क्रूड आयल प्रोडक्शन में भारी कटौती हो सकती है। मौजूदा समय में पेट्रोल के दामों में कटौती का कारण भी क्रूड आयल का हाई प्रोडक्शन बताया जा रहा है।