गैस कटर से काट कर बैंक की तिजोरी काटकर 80 लाख ले गए ले गए चोर

गैस कटर से काट कर बैंक की तिजोरी काटकर 80 लाख ले गए ले गए चोर
praveen namdev जबलपुर, जबलपुर जिला सहकारी बैंक में लाखों की चोरी करीब 80 लाख रुपए ले उड़े चोर। बैंक की खिड़की को गैस कटर से काट कर बैंक में घुसेबैंक की पीछे बनी खिड़की से लगाई सेंध। उड़द और मूंग की फसल का बैंक में आया था पैसा। रात को दिया चोरी को घटना को अंजाम। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी। शहपुरा थाना इलाके का मामला बैंक में लगे सी सी डी कैमरे छे माह से बंद पड़े है। जिला सहकारी बैंक में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला काट कर अंदर स्ट्रांग रूम में रखे ₹8000000 पार कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित बैंक के अधिकारी भी पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोर गेट का ताला एवं खिड़की की ग्रिल तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल हुए स्ट्रांग रूम में रखी। लोहे की बड़ी अलमारी को गैस कटर से काटकर उसके अंदर रखें 8000000 रुपए की नकदी चुरा ले गए। चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है । इधर छानबीन में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से भी सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी ली जा रही है।