लापता छात्र को 24 घंटे में ढूंढ निकाला गरियाबंद पुलिस ने

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने एक लापता स्कूली छात्र को 24 घंटे में ढूंढ निकाला है. बता दें कि देवभोग थाना क्षेत्र में बीते 20 जुलाई को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला माडागांव का एक छात्र स्कूल से लापता हो गया था, जिसकी शिकायत परिवार वालों ने थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों के मुताबिक छात्र अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल के लिए निकला था. स्कूल पहुंचकर उसने अपना बैग अपनी बहन को दे दिया और थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर स्कूल से निकल गया. इस दौरान देर शाम तक जब छात्र घर नहीं लोटा, तो परिजनों ने उसकी सभी जगह खोजबीन की यहां तक कि उसके दोस्तों से भी पूछा, लेकिन छात्र का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद थक हारकर परिवार वालों ने छात्र की लापता होने की शिकायत देवभोग थाने में दर्ज करा दी. इसके बाद देवभोग पुलिस ने तत्काल छात्र की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने अपनी छानबीन में छात्र को गरियाबंद से बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामले में जानकारी देते हुए देवभोग थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए एक टीम का गठन कर छानबीन में लगाया गया था. इस दौरान दूसरे ही दिन गरियाबंद के उप निरीक्षक द्वारा वाट्सएप के माध्यम से लापता छात्र के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर जाकर छात्र को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.