भारत सरकार के दल ने किया बागली विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण

देवास, ग्राम स्वराज अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती निर्मल देव उप सचिव भारत शासन वित्त विभाग एवं हेमराज आनंद अवर सचिव भारत सरकार ने बुधवार को जिले के बागली विकासखंड के ग्राम पीपरी, पिपल्याजान, पालखा तथा पोलाखाल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारीद्वय ने अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त की तथा आगामी 5 मई तक शतप्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एलडीएम श्री सक्सेना एवं विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। Government of India team visited villages of Bagli Vikas blockशिविर लगाकर दी जानकारी भ्रमण दल ने ग्राम पीपरी में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इन योजनाओं में सौ से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया। दल ने ग्रामीणों को बताया कि शासन की योजनाएं आपके लिए हैं आप इन योजनाओं का लाभ लें। उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत जिले के बरखेड़ाकायम, पान्दाजागीर, धंधेड़ा, ओढ़, ढाबला खालसा, पिपलियाजान, पालखा, पिपरी, पोलाखाल ग्रामों का चयन किया गया है। अभियान के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य, उजाला योजना (एलईडी लाईट), प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष (टीकाकरण) योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।