अज्ञात भाजपाइयों ने शासकीय कार्य में बाधा पैदा की, प्रकरण

अज्ञात भाजपाइयों ने शासकीय कार्य में बाधा पैदा की, प्रकरण
brijesh parmar उज्जैन । बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा की युवा विंग कांग्रेस की प्रदेश सरकार के विरोध में उतरी थी। विरोध प्रदर्शन में पुलिस और कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी हुई थी।पुलिस जवान के नीचे गिरने पर भी कार्यकर्ता नहीं माने थे ।उन्हे रोकने पर अभद्रता की गई थी।मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने 15-20 अज्ञात भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिनकी पहचान विडियोफूटेज से की जाएगी। भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।इस दौरान पुलिस और भाजयुमों नेताओं के बीच पूतलों की झीना झपटी का काफी देर तक दौर चला । भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक मुख्यमंत्री के करीब पौन दर्जन पुतले आग के हवाले कर दिए।टॉवर चौक पर किए गए इस आंदोलन में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे भी शामिल थे। इस मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने नगर सैनिक सुनील मकवाना की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 353,147,149 में प्रकरण दर्ज किया है। नगर सैनिक मकवाना ने रिपोर्ट में जिक्र किया है कि आरोपीगण (बीजेपी कार्यकर्ता )टावर चौराहे पर मध्यप्रदेश सरकार के विरूद्ध बिगड़ती कानून व्यवस्था कि विरोध में पूतला दहन कर रहे थे।फरियादी मकवाना के रोकने पर अभद्रता कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।