भोपाल। भारतीय मूल के अमेरिकी टेक एक्सपर्ट सैय्यद शुजा के ईवीएम हैक करने के दावे के बाद देश के साथ ही साथ मप्र में भी एक बार फिर ईवीएम को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सरकार के विरोध में खड़े हो गए हैं। वहीं भाजपा और सरकार ने इन दावों को खारिज किया है। साथ ही चुनाव आयोग भी इन दावों को सिरे से नकार चुका है। हैकर ने दवा किया है कि भाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में ईवीएम हैक करने की कोशिश की थी। लेकिन उसकी टीम ने ट्रांसमिशन हैक करने की भाजपा की कोशिश को विफल कर दिया। इसका नतीजा है कि कांग्रेस चुनाव जीत गई। अन्यथा इस बार भी भाजपा ही इन तीनों राज्यों में चुनाव जीतती। यही नहीं, हैकर ने दावा किया है कि 2014 में प्रचंड बहुमत से बनी मोदी सरकार भी हैकिंग के दम पर सत्ता में आई थी। अब इस दावे के बाद देश भर में बहस छिड़ गई है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है, जिसका जवाब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से दिया है।
कांग्रेस ने उठाया सवाल, ये है मोदी लहर का राज
कांग्रेस ने अपने आॅफिसियल ट्वीटर पर भाजपा पर निशाना साधा है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि मोदी जी ईवीएम हैक करके पीएम बने। 2014 में भाजपा ने ईवीएम हैक कराई, -गोपीनाथ मुंडे ने हैकिंग के लिए संपर्क किया, 2015 में ‘आप’ ने भी हैकिंग कराई, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में भी धांधली, -ट्रांसमीटर के जरिये ईवीएम हैक हुई, तो ये है मोदी लहर का राज।
शिवराज ने दिया जवाब
राहुल जी अपने नेताओं का समझाइए
कांग्रेस के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि तो क्या राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आपकी जो सरकारें बनी हैं, वो बिना ईवीएम के चुनाव होने से बनी हैं। राहुल गांधी जी, आप तो समझदार हंै, समझाइए अपने नेताओं को।