छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज
रायपुर, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यायल राजीव भवन में विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान कर दिया गया है. अब 17 दिसंबर को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी भूपेश बघेल को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायकों के साथ राजभवन में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे. बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम पांच बजे रायपुर में होगा. बता दें कि रविवार दिनभर सियासी हलचल चलती रही. भूपेश बघेल का नाम राजीव भवन में विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के लिए घोषित किया गया. इस दौरान कांग्रेस भवन में उत्साह का माहौल रहा. दिनभर ढोल नगाड़े बजते रहे. भूपेश बघेल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारे लगाए.