रामपुरा पुलिस द्वारा बंजारा समाज के युवक के साथ मारपीट के मामले में एसपी को दिया ज्ञापन

shyam jatav
नीमच  । बंजारा समाज के दो युवकों के साथ रामपुरा पुलिस के जवानों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले को लेकर बंजारा समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी को ज्ञापन सोपा। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने रामपुरा थाने के एक आरक्षक को तत्काल लाइन अटेच करने का आदेश दिया । साथ ही पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
   Memorandum submitted to SP in the case of assault with the youth of Banjara society by Rampura Policeइस मामले में बंजारा समाज के आर सागर कच्छावा ने बताया कि गत दिवस राजस्थान के रावतभाटा जिले के गाँव आम्बाकुंडी से ललित पिता सीताराम बंजारा सामाजिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था । तो रामपुरा पुलिस के चार जवानों ने बिना किसी कारण के रोककर पूछताछ के नाम पर अपशब्दों के साथ उससे कहा कि बंजारे तो चोर होते है। और मारपीट की गई। पुलिस जवानों की दबंगई को लेकर बंजारा समाज और कांग्रेस नेताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक आरक्षक को लाइन अटेच करने की कार्यवाही की । वही इस मामले की जाँच निष्पक्ष कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस जवानों से पीड़ित ललित बंजारा के अलावा संजीव पगारिया, हरगोविंद दीवान, भेरूलाल बंजारा बाकरोल, सरदार सिंह गरासिया खड़ावदा, दिग्विजय सिंह आमलिखेड़ा, सहित बंजारा समाजजन व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।