TMC नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा-उनकी पार्टी लोगों के धन पर निर्भर नहीं: ममता बनर्जी

TMC नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा-उनकी पार्टी लोगों के धन पर निर्भर नहीं: ममता बनर्जी

नई दिल्ली 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से पाटीर् के नाम पर पैसा नहीं एकत्र करने का आग्रह किया और कहा कि किसी को भी राज्य सरकार के अधिकारियों या पुलिस को उनकी ड्यूटी करने के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस के जिलों के नेताओं के एक वर्ग द्वारा लोगों से धन लिए जाने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के धन पर निर्भर नहीं है। ममता बनर्जी ने हुगली जिले के गुरप में अपनी सरकार की प्रशासनिक बैठक के दौरान कहा, “हमें सूचना मिली है कि कुछ लोग पार्टी के नाम पर पैसा एकत्र कर रहे हैं। वे कहते हैं कि वे पैसा चुनाव के दौरान कोलकाता (तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय) भेजेंगे। लेकिन, सच्चाई यह है कि पार्टी किसी से पैसा नहीं लेती।”

ममता ने कहा, “किसी को भी जिलों से पार्टी के नाम पर पैसा एकत्र नहीं करना चाहिए। मैं स्पष्ट तौर से कह रही हूं कि मेरी पार्टी को धन की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आम लोगों को किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिस को काम करने के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं हैं।”

बिना किसी का नाम लेते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि उनका संदेश 'कुछ लोगों' के लिए है, जो नियमित तौर पर धन एकत्र करने के कदाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस तरह के कार्य को मान्यता नहीं देता।