उज्जैन का विकास सबके समन्वय से,मीडिया की अह्म भूमिका: मनीष सिंह

उज्जैन का विकास सबके समन्वय से,मीडिया की अह्म भूमिका: मनीष सिंह
brijesh parmar उज्जैन । नवागत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीषसिंह ने म.प्र. शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के पालन में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने उन्हे कलेक्टर के पद का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व श्री सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से चर्चा की। [caption id="attachment_6" align="alignnone" width="300"] bhavtarini[/caption] चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मीडिया से कहा कि उज्जैन शहर के विकास में मीडिया की अहम भूमिका रहती है। शहर के विकास में सबका समन्वय होना बहुत आवश्यक है। उज्जैन के विकास में जनप्रतिनिधियों की बहुत बड़ी भूमिका है और उनके समन्वय से ही कार्य संभव है। भगवान महाकाल की कृपा से हम सब मिलकर शहर का विकास करेंगे। पहले से अब उज्जैन में बहुत कुछ विकास हुआ है। सिंहस्थ के दौरान भी काफी काम हुए है। अगले सिंहस्थ को देखते हुए सबके समन्वय से छूटे हुए कामों को करने का प्रयास किया जाएगा। Ujjain's development with the coordination of all, the role of the media; Manish Singhनवागत कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन और बेहतर ढंग से किया जाएगा। शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध करवाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी जाएगी। इंदौर के विकास में वहां के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका थी और उनके सहयोग से बहुत कुछ इंदौर में काम करने का अवसर उन्हें मिला। इसी तरह उज्जैन में भी जनप्रतिनिधियों, मीडिया एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से शहर का विकास किया जाएगा। शहर के विकास में नगर निगम एवं वार्ड के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन विकास के काम में भरपूर सहयोग प्रदान करेगा। Ujjain's development with the coordination of all, the role of the media; Manish Singhकलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मीडिया से चर्चा के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट कर परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण करते समय अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री जीएस डाबर, स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, घट्टिया एसडीएम श्री शोभाराम सोलंकी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। नवागत कलेक्टर का कलेक्टर कार्यालय के निज सचिव स्टाफ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।