CM शिवराज की मंत्री को आया गुस्सा, धरने पर बैठने की दी धमकी
शिवपुरी
मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुस्से में आकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की धमकी दे दी. शिवपुरी पहुंची यशोधरा राजे सिंधिया में उस वक्त गुस्से से आगबबूला हो गईं जब एक निजी कंपनी ने शहर में पानी लाने का काम तय वक्त पर नहीं किया. मुआयने के लिए पहुंचीं यशोधरा राजे सिंधिया ने धमकी भरे लहजे में पूछा कि क्या वो धरने पर बैठ जाएं.
दरअसल, शिवपुरी में गर्मी के दिनों में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 11 साल में भी निजी कंपनी मणिखेड़ा डेम से शिवपुरी पानी लाने का काम पूरा नहीं कर पाई है.
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मेरा भी धैर्य जवाब दे गया. अब समय आ गया है कि मुझे भी धरने पर बैठना पड़ेगा. और मैं धरने पर बैठ गई तो फिर बवाल मच जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपने आपको धैर्य में रखा हुआ है.
वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने मंत्री पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की कबीना मंत्री ने 11 साल से अपने क्षेत्र में जल योजना पूरी नहीं कराई. ये हाल मध्य प्रदेश का है. उन्होंने कहा कि इससे पूरा प्रदेश की स्थित से साफ होता है कि मुख्यमंत्री की असली कलई खुल गई है.