US नेवी सील के ऑफिसर ने मारी थी कैदी बच्चे को गोली, बताया था ISIS का कचरा

US नेवी सील के ऑफिसर ने मारी थी कैदी बच्चे को गोली, बताया था ISIS का कचरा

 अमेरिका 
अमेरिका के नेवी सील के दो पूर्व कर्मियों ने युद्ध अपराध संबंधी एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि उनके एक अधिकारी ने इस्लामिक स्टेट के करीब 12 साल के एक घायल कैदी की गर्दन पर चाकू से वार किया और उसकी हत्या के बाद मजाक उड़ाने के अंदाज में कहा कि बालक ''आईएसआईएस" का कचरा था।

डायलैन डिले और क्रेग मिलर ने युद्ध अपराध के आरोप झेल रहे स्पेशल ऑपरेशन्स चीफ एड्वर्ड गैल्लाघेर के खिलाफ सुनवाई के दूसरे दिन यह बात कही। गैलाघेर ने 2017 में इराक में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान हत्या करने और हत्या की कोशिश के मामलों में स्वयं को बेकसूर बताया है।

डिले ने बताया कि जब तीन मई 2017 को एक रेडियो कॉल में एक कैदी के घायल होने की घोषणा की गई तो गैलाघेर ने उत्तर दिया, ''इसे मत छुओ, यह मेरा है।" उसने बताया कि कैदी लगभग बेहोशी की अवस्था में था और उसके पैर पर एक मामूली घाव दिख रहा था। डिले ने कहा, ''वह करीब 12 वर्ष का बच्चा रहा होगा। वह बहुत पतला था।"

प्रशिक्षिक चिकित्सक गैलाघेर ने लड़के का इलाज करना शुरू किया। जब उसने लड़के के घायल पैर पर दबाव डाला, तो वह दर्द में चीख पड़ा। मिलर ने बताया कि उसने बच्चे के सीने पर अपना पैर रख दिया ताकि वह ऊपर नहीं उठ सके। मिलर ने कहा कि उसने देखा कि गैलाघेर ने अचानक बच्चे की गर्दन पर दो बार चाकू घोंपा।

डिले ने बताया कि बाद में गैलाघेर ने उसे और अन्य अधिकारियों से कहा कि वह जानता है कि जो कुछ हुआ, वे उससे दुखी हैं, लेकिन ''वह आईएसआईएस का कचरा था।" बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि गैलाघेर ने ट्यूब डालने के लिए लड़के के गले में चीरा लगाया था ताकि उसका उपचार किया जा सके। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ध्यान खींचने वाले इस मामले में बृहस्पतिवार को और पूर्व सील जवानों के गवाही देने की उम्मीद है।