क्या कहती है नकुलनाथ की ये ताजपोशी

क्या कहती है नकुलनाथ की ये ताजपोशी
dayanand chorasia छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ छिंदवाड़ा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान जिस अंदाज में अपने पुत्र नकुल नाथ को आगे किया और हर मंच पर उन्हें साथ रखा मानो उनकी लॉन्चिंग कर दी हो। छिंदवाड़ा में भी नकुलनाथ को कांग्रेसी कार्यकर्ता बधाई देते नजर आए। स्थानीय विधायक दीपक सक्सेना ने एक कार्यक्रम में नकुलनाथ को अपना अगला सांसद भी बोल दिया। रविवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दिल्ली निकल गए, लेकिन यह पहला अवसर है कि कमलनाथ की अनुपस्थिति में नकुलनाथ छिंदवाड़ा में तीन दिन रुकेंगे। राजनीतिक जानकार उसे उनकी राजनीति में लॉन्चिंग मान रहे हैं। दरअसल, देश की राजनीति में बढ़ते नेता पुत्रों के दखल बढ़ता जा रहा है। इसमें अब एक और नाम शुमार होने जा रहा है। पिछले 37 सालों में कभी छिंदवाड़ा में नकुल नाथ नहीं आते थे, अब वे यहाँ से सीधे लोकसभा के दावेदार हो गए। अब देखना होगा कि आगे आगे नकुलनाथ को स्थानीय स्तर पर कितना महत्व मिलता है और भारतीय जनता पार्टी इसे क्या मुद्दा बनाती है।