brijesh parmar
उज्जैन, इंजीनियरिंग कॉलेज केंपस में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को जमींदोज करने का काम किया जा रहा था।इसी दौरान अचानक टंकी भरभरा कर गिर पड़ी जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई दूसरा घायल हुआ है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार तारामंडल के पीछे इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में बनी पानी की टंकी जर्जर हो चुकी थी। जिसका उपयोग नहीं होने पर उसे जमींदोज करने का निर्णय लिया गया था। टंकी गिराने के लिए ठेकेदार सुरेश को काम सौंपा गया था।ठेकेदार 2 दिनों से 2 मजदूर सगन पिता नानूराम निनामा और रमेश निवासी पूंजा डूंगर जिला रतलाम के साथ टंकी गिराने का काम कर रहा था। शुक्रवार को जेसीबी की मदद से जर्जर टंकी को हिलाने का काम किया गया था। शनिवार को टंकी के पिल्लर खोखले किए जा रहे थे शाम 4:00 बजे के लगभग दोनों मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान टंकी भरभरा कर उनके ऊपर आ गिरी हादसे में रमेश की दबने से मौत हो गई। मजदूर सगन गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है