Xiaomi Mi A2 को मिल रहा है ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट

Xiaomi Mi A2 को मिल रहा है ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट

नई दिल्ली
शाओमी मी ए2 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे मोस्ट-अवेटेड ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिल रहा है। गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और शाओमी के स्मार्टफोन को दो साल तक सभी बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट मिलने की गारंटी है। अब कई सारे यूजर्स ने जानकारी दी है उनके मी ए2 हैंडसेट पर लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्ज़न के लिए अपडेट आ गया है। इस अपडेट के साथ ही फोन में कई नए फीचर्स अडेप्टिव बैटरी, जेस्चर नेविगेशन और ऐप ऐक्शन्स भी आ गए हैं। गौर करने वाली बात है कि भारत में मी ए2 यूजर्स को ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट मिलने की खबरें हैं। लेकिन, अभी मी ए1 को अपडेट मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि मी ए1 चीनी कंपनी Xiaomi का पहला ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है।

बता दें कि हाल ही में Xiaomi Mi A2 को पाई बीटा रिलीज़ के साथ देखा गया था। फोन में स्टेबल ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट से जुड़े स्क्रीनशॉट्स को मी ए2 यूजर्स ने शाओमी के मी फोरम पर पोस्ट किए हैं। तस्वीर में दिख रहे चेंजलॉग के मुताबिक, शाओमी मी ए2 ऐंड्रॉयड पाई अपडेट आने के बाद फोन में 'अडेप्टिव बैटरी और ब्राइटनेस', 'आसान नेवगेशन' और 'यूजर की सुविधानुसार ऐप्स व ऐक्सशन रिकमंडेशन' जैसे ऑप्शन मिलेंगे। गौर करने वाली बात है कि इन अपडेट का साइज़ 1067.7 एमबी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही शाओमी रेडमी 5ए के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल कॉम अपडेट जारी किया है।

रेडिट और Google+ यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई जानकारियों से यह पता चला। इन यूजर्स ने मी ए2 को मिलने वाले दूसरे फीचर्स के बारे में जानकारी दी। ऐंड्रॉयड पाई के साथ मी ए2 में ऐप ऐक्शन्स, स्लाइसेज़, बेहतर सिक्यॉरिटी फीचर्स, डिजिटल वेलबींग, नया ऐक्सेसिबिलिटी मेन्यू, नया स्क्रीनशॉट शॉर्टकट, आसान स्क्रीन रोटेशन, बेहतर वॉल्यूम और साउंड, सिलेक्टेबल डार्क मोड, आसान टेक्स्ट सिलेक्शन, नोटिफिकेशन इन्फर्मेशन जैसे दूसरे फीचर्स भी आएंगे। नए अपडेट के साथ स्मार्टफोन में लेटेस्ट नवंबर 2018 सिक्यॉरिटी पैच भी आ गया है।

याद दिला दें कि शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड कलर में मिलता है। ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 4+ के साथ 3300mAh बैटरी दी गई है।

Mi A2 में ऐसे इंस्टॉल करें ऐंड्रॉयड पाई
अपने स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड पाई अपडेट इंस्टॉल करने के लिए Settings > System updates > Check for Updates में जाएं। अगर अपडेट उपलब्ध होगा, तो आप अपडेट पर क्लिक करें।