Xiaomi Poco F1 के कैमरे में जुड़ेंगे ये दो नए फीचर्स, फरवरी में मिलेगा अपडेट

Xiaomi Poco F1 के कैमरे में जुड़ेंगे ये दो नए फीचर्स, फरवरी में मिलेगा अपडेट

Xiaomi Poco F1 में जल्द ही अपडेट के बाद कुछ नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। यह अपडेट फरवरी तक रोल आउट कर दिया जाएगा। इस अपडेट के जरिए स्मार्टफोन के कैमरे में दो नए फीचर ऐड किए जाएंगे। पोको इंडिया के CEO सी मनमोहन ने बताया कि स्मार्टफोन के कैमरे में 960 fps slo-mo और नाइट मोड फीचर जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बैटरी ड्रेन और टच की खामियों को भी इस अपडेट के जरिए दूर किया जाएगा।


वर्तमान में यह स्मार्टफोन 4k रेज़ॉलूशन पर 60 fps विडियो रिकॉर्डिंग नहीं करता है। सी मनमोहन ने एक ट्विट करके कहा कि अपडेट के बाद पोको एफ1 4k रेज़ॉलूशन पर 60 fps विडियो सपॉर्ट करने लगेगा।

क्सिओमी Poco F1 के कीमत में कटौती
कंपनी ने Poco F1 की कीमत में कटौती की है। स्मार्टफोन के सभी वेरियंट्स की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। इसके बाद 64GB वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए, 128 GB वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए और 256GB वेरियंट की कीमत 27,999 रुपए हो गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है।

Xiaomi 'फाइव डे सरप्राइज कैंपेन'
भारत में पांच साल पूरे होने के मौके पर कंपनी 'फाइव डे सरप्राइज कैंपेन' शुरु किया है। इसके तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। इसमें Xiaomi Mi A2 के दाम में 4,500 रुपए Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत में 4,000 और Xiaomi Redmi Y2 की कीमत में 3000 रुपए की कटौती की गई है।