आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये Latest Eyeline Trends

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये Latest Eyeline Trends

आपके मेकअप में आईलाइनर का इस्तेमाल देता हो आपको बेहद ही खूबसूरत लुक। इसलिए मेकअप करते वक्त आईलाइनर का इस्तेमाल काफी सोच-समझकर करना चाहिए। इसके लिए आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स की जानकारी होनी काफी जरूरी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं लेटेस्ट आईलाइन ट्रेंड्स के बारे में

स्मोकी लुक
स्मोकी लुक पिछले काफी समय से लोगों महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। रात को होने वाले फंक्शंस और पार्टियों में स्मोकी लुक काफी आकर्षक लगता है।

गोल्डन हाइलाइट
गोल्डन हाइलाइट आजकल काफी ट्रेड में है। इसके लिए गोल्डेन आईलाइनर का इस्तेमाल किया जाता है। शादियों और त्योहारों में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। ट्रेडिशनल कपड़ों पर ये देता है आपको बेहतरीन लुक।

ट्रेंड में है ब्लू आईलाइनर
ब्लू आइलाइनर आजकल दुनियाबर के सेलेब्रटीज में काफी पॉप्युलर है। आप चाहें तो अपर और लोअर आईलाइन पर ब्लू शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक आई लाइन पर ब्लैक और दूसरे पर ब्लू आईलाइन लगाकर आप अपना लुक बेहद ही जानदार बना सकते हैं।

आईलाइन को बनाएं चमकदार
इस लेटेस्ट ट्रेंड में आप आंखों के आसपास एक नॉर्मल लाइन ड्रॉ करें और फिर वाइट या सिल्वर आईशैडो को आंखों के ऊपरी हिस्से में लगाएं। यह सिंपल कपड़ों के साथ भी आपके लुक के बनाएगा आकर्षक।

फ्लोरल ब्यूटी
यह भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके इस्तेमाल के लिए अपने विंग्ड आईलाइनर के किनारों पर पांच छोटे डॉ बनाएं। डॉट बनाने के लिए लिक्विड आईलाइनर या कलरफुल शएड का इस्तेमाल करें। इसे और ज्यादा ट्रेंडी बनाने के लिए कई कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंट्रास्ट शेड
अगर आप अलग और ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो ऊपर के लैश लाइन पर सिंपल ब्लैक लाइन ड्रॉ करेंगे। लोअर लैश लाइन पर बोल्ड और कलरफुल आइलाइनर लगाएं। यह लुक आपकी खूबसूरती में लगा चार चांद लगा देगा।