अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से बीते सप्ताह सोयाबीन, पामोलीन में मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से बीते सप्ताह सोयाबीन, पामोलीन में मजबूती

नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी से बीते सप्ताह दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन और पामोलीन तेल की कीमतों में तेजी का रुख रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार सरसों की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है जिससे खेती का रकबा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों की ओलावृष्टि से मामूली नुकसान होने के बावजूद सरसों की पैदावार कहीं अधिक रहने की उम्मीद है जिसकी वजह से इसके भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली। 

सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें पिछले सप्ताहांत के बंद भाव क्रमश: 8,450 रुपए और 8,150 रुपए प्रति क्विन्टल के मुकाबले बढ़कर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 8,480 रुपए और 8,180 रुपए प्रति क्विन्टल हो गई। सोयाबीन डीगम के भाव भी पिछले सप्ताहांत के 7,450 रुपए के मुकाबले 30 रुपए बढ़कर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 7,480 रुपए प्रति क्विन्टल हो गई।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद क्रमश: 7,050 रुपए और 6,300 रुपए से क्रमश: 50 रुपए और 100 रुपए की तेजी के साथ समीक्षाधीन अवधि में क्रमश: 7,100 रुपए और 6,400 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। सूत्रों ने बताया कि पाम तेल की आवक बढऩे के दबाव में सरसों बीज और सरसों दादरी के भाव पिछले सप्ताहांत के क्रमश: 4,100-4,140 रुपए और 8,400 रुपए प्रति क्विन्टल के मुकाबले घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 4,045-4,085 रुपए और 8,240 रुपए प्रति क्विन्टल रह गई।