अंबिकापुर में गागर नदी पुल से बाइक समेत गिरे दो लोगों की मौत
अंबिकापुर
अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गागर नदी पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतको के नाम नवापारा निवासी नागेंद्र गुप्ता पिता मदन गुप्ता 38 वर्ष व फुन्दूरडीहारी निवासी फिल्मोन कुजूर पिता भीमसेन कुजूर है। दोनों राजपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ।
सुबह मार्ग से गुजर रहे लोगों ने दोनों का शव देखा। हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नही हो सका है ।बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरे या किसी वाहन ने ठोकर मारी, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। गागर नदी पुल पर सुरक्षा दीवार अथवा रेलिंग की व्यवस्था भी आज तक नहीं की जा सकी है।