अखाड़ा परिषद ने सपा अध्यक्ष को कुंभ में आने का दिया न्योता, अखिलेश यादव ने रखी यह मांग

अखाड़ा परिषद ने सपा अध्यक्ष को कुंभ में आने का दिया न्योता, अखिलेश यादव ने रखी यह मांग

लखनऊ
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए आमंत्रित किया है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने जारी बयान में बताया कि संक्षिप्त मुलाकात के दौरान गिरी ने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि सपा सरकार में 2013 में कुंभ अपनी भव्यता को लेकर पूरी दुनिया में चर्चित रहा था जिसके बाद कुंभ की व्यवस्थाओं को समझने के लिए विदेशी अधिकारी आए थे और कुंभ मैनेजमेन्ट की बारीकियों को जाना था।
 अखिलेश यादव ने मांग की है कि संगम किनारे स्थित किला उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को मिलना चाहिए जिससे अक्षयवट का हमेशा जनता दर्शन कर सके। सपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा 2013 के कुंभ का महापर्व 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व से 22 मार्च तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ था। इसके सफल आयोजन के उपरांत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशिया इंस्टीट्यूट ने 447 पृष्ठों की एक बृहत पुस्तक निकाली थी जिसका विमोचन 17 अगस्त 2015 को नई दिल्ली के ओबेराय में तत्कालीन मुख्यमंत्री यादव ने किया था।