अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को

अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को

प्रयागराज
34वीं प्राइजमनी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ 19 नवम्बर को तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के अनुसार इस दौड़ में खिलाड़ी, सेना के जवान, पुरूष एवं महिला, बालक एवं बालिका सभी शामिल होगे। रविवार दोपहर 12 बजे तक कुल 3749 लोगों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुरूष मैराथन में अब तक कुल 209 लोगों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है जिसमें पुरूष 179 और 30 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि आठ किलोमीटर क्रासकंट्री में कुल 3481 बालक और बालिकाओं की प्रविष्टयां मिली है जिनमें 2409 बालक एवं 1072 बालिकाएं हैं। उन्होंने बताया कि चार किलोमीटर क्रासकंट्री में 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष और महिला वर्ग में कुल 59 धावकों की प्रविष्टियां मिल चुकी हैं जिनमें 26 पुरूष और 33 महिलाएं हैं। प्रतिभाग के लिए 10 नवम्बर से आॅनलाइन तथा व्यक्तिगत तौर पर पंजीकरण जारी है। आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित वेबसाइट 18 नवंबर को रात 10 बजे तक खुली रहेगी।