अखिलेश ने BJP पर कसा तंज- अबकी बार, खो दी सरकार

अखिलेश ने BJP पर कसा तंज- अबकी बार, खो दी सरकार

लखनऊ
 विधानसभा चुनावों के परिणाम से उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अबकी बार, खो दी सरकार। बता दें कि, बीजेपी का नारा है कि अबकी बार मोदी सरकार। इसे लेकर ही अखिलेश ने ट्वीट किया है।

2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफइनल कहे जाने वाले पांच राज्यों के नतीजे आ गए हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने जा रही है, वहीँ तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट को जीत हासिल हुई है।