SP प्रमुख अखिलेश से मिले जमीयत अध्यक्ष मौलाना मदनी, एक घंटे तक की बातचीत

SP प्रमुख अखिलेश से मिले जमीयत अध्यक्ष मौलाना मदनी, एक घंटे तक की बातचीत

 
लखनऊ

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच देश में मुसलमानों के प्रमुख सामाजिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बातचीत में पार्टी राज्य मुख्यालय पर हुई इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि मदनी और अखिलेश ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इस बारे में चौधरी ने अनभिज्ञता जाहिर की।

हालांकि उन्होंने कहा कि यह मुलाकात सपा-बसपा गठबंधन के बाद उत्पन्न वर्तमान सियासी परिप्रेक्ष्य में थी। उन्होंने दावा किया कि समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय भी पूरी तरह गठबंधन के साथ हैं।