अगर मैं गलती करता हूं तो मेरे घर भी IT रेड पड़े: पीएम मोदी

अगर मैं गलती करता हूं तो मेरे घर भी IT रेड पड़े: पीएम मोदी

सीधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का कानून हर किसी के लिए बराबर है और अगर वो भी गलती करते हैं तो उनके घर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर न तो राहुल गांधी और न ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़ा जाएगा. पीएम मोदी ने ये बातें सीधी में एक रैली के दौरान कही.

पीएम मोदी ने कहा, ''इनकम टैक्स की रेड के बाद कांग्रेस के लोग कहते हैं, हम तो नेता हैं हमारे यहां क्यों रेड कर रहे हो. अरे, देश का कानून सबके लिए समान होता है. अगर मोदी गलती करता है तो मोदी के घर भी इनकम टैक्स को रेड करनी चाहिए. सबके लिए कानून समान होना चाहिए.''

बता दें कि पिछले दिनों देश भर में विपक्ष के कई नेताओं के ठिकानों में छापे पड़े थे. इसके बाद विपक्ष ने आरोप लगाया था कि जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. पीएम ने इन्हीं आरोपों के जवाब रैली में दिए.

पीएम ने आगे कहा, ''दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है.आपका ये चौकीदार चौकन्ना है. नामदार हो या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा.''