लाइन में लगकर परिवार संग पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने डाला वोट
जबलपुर
भाजपा के स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आज अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचें। पश्चिम विधानसभा के पुष्पांजलि स्कूल में बने मतदान केंद्र में दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस दौरान उनकी पत्नी बेटी और पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे उनके बेटे भी भोपाल से जबलपुर आये हुए थे।
लोकतंत्र के महापर्व को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिस तरह निर्वाचन आयोग ने वोटिंग की खास व्यवस्था की है उसके लिए बधाई है।उन्होंने ये भी कहा कि जिस सुगमता से पहली बार दिव्यांगों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है ये भी कबीले तारीफ है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आज के दिन किसी भी तरह की राजनैतिक बात करने से मना कर दिया है। हालांकि एंटी इनकंबेंसी को लेकर उन्होंने यह जरूर कहा कि ऐसा कहीं भी कुछ नहीं है।