अतिक्रमण हटाने गई टीम भौचक, एक ही घर में मिले 18 सिलेंडर
उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम को एक ही घर से 18 गैस सिलेंडर मिले, जिसमें सात व्यासायिक और 11 घरेलू शामिल हैं.
दरअसल, उज्जैन में पशुबाड़े और उनके पालकों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है. बुधवार सुबह 10 बजे से नगर निगम की टीम पिपलिनाका क्षेत्र में गई और वहां पशु पालकों के बाड़े तोड़ दिए और अमले ने एक स्थान पर अवैध निर्माण तोड़ा, दूसरे स्थान बहादुर गंज पंहुची जहां पर पशुबाड़े को हटाकर मकान को जेसीबी से गिराया.
गिराने से पहले जैसे ही मकान से सामान निकलना शुरू किया तो एक एक कर 18 गैस सिलेंडर एक ही मकान से निकल गए. निगम अधिकारियों के अनुसार सिलेंडर जब्त कर खाद्य विभाग को सौंप दिए हैं.
बाड़े के सामने पुराने मकान में चक्की थी. कार्रवाई शुरू होती इसके पहले उपायुक्त ने मकान खाली कराने के निर्देश दिए. 20 लोगों की गैंग ने एक-एक कर सामान निकाला. उसे देख अधिकारी चौंक गए. दूसरी मंजिल से 7 व्यवसायिक सहित 18 गैस सिलेंडर निकले. जब्त कर खाद्य विभाग को सौंपे हैं.