अनियंत्रित बस पलटी, दस से ज्यादा यात्री घायल, दो गंभीर

गरियाबंद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एनएच 130 पर यात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यात्री बस तेज रफ्तार में थी. इस घटना में दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं. इसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. गरियाबंद के तोरंगा के पास हादसा हुआ. मौके पर तोरेंगा और मैनपुर पुलिस रवाना हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार निजी बस ट्रक को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बस देवभाेग से 19 यात्रियों को लेकर शनिवार सुबह 7 बजे के करीब रवाना हुई थी. दुर्घटना में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्रियों को दूसरे वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें: इस हाई प्रोफाइल सीट पर प्रदेश की नजर, क्या कांग्रेस के इस कद्दावर नेता को फिर मिलेगी जीत
हादसा सुबह करीब 8 बजे के आस पास का बाताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से घायलों को दूसरे वाहन की मदद से मैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अस्पताल में उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.