अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर
वाराणसी
राज्य के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। राजभर ने पिछड़ी जाति के 27 फीसदी आरक्षण में कैटेगरी की मांग को लेकर 24 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में अनशन शुरू करने की बात कही है। यही नहीं उन्होंने मांग पूरी न होने पर सूबे की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने की भी बात कही है।
सोमवार को वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 27 फीसदी आरक्षण में कैटिगरी बनाने का वादा पूरा न करने का खामियाजा बीजेपी को चुनाव में भुगतना होगा। एससी-एसटी के चलते भाजपा दूसरे राज्यों में चुनाव हारी है और आगे भी हारेगी।
इससे पहले भी राजभर कई बार बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं। पिछले ही दिनों उन्होंने कहा था कि बीजेपी उनको रोकने के लिए 29 दिसंबर को गाजीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली करा रही है। बता दें कि बीजेपी ने 2014 में राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन किया था। इसके बाद सूबे के विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियों ने साथ ही चुनाव लड़ा था।