अब इंदौर शहर में लगेगी स्वचालित एलईडी लाइट्स , चालू-बंद करने की झंझट खत्म

अब  इंदौर  शहर में लगेगी स्वचालित एलईडी लाइट्स , चालू-बंद करने की झंझट खत्म

इंदौर
नगर निगम शहर में स्वचालित एलईडी लाइट्स लगा रही है। ये एलईडी लाइट्स अपने-आप बंद-चालू होंगीं, क्योंकि इसमें एस्ट्रोनॉमिकल टाइमर लगाया जा रहा है। निगम ने शहर में 18 हजार में से 7 हजार पोल पर एलईडी लगाई है। इनमें 365 दिन की टाइमिंग सेट कर दी गई है।


निगम विद्युत विभाग शहर को एलईडी से रोशन करने में लगा है, ताकि ऊर्जा बचत के साथ रोड पर पर्याप्त रोशनी रहे। शहर के अधिकतर कॉलोनी-मोहल्लों के साथ प्रमुख मार्ग रात को एलईडी की रोशनी में नहाए नजर आते हैं, लेकिन 18 हजार पोल ऐसे हैं, जिन पर लाइट नहीं है। इनमें से कई पोल पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने नए लगाए और कई सडक़ चौड़ीकरण के चलते निगम ने शिफ्टिंग के तहत लगवाए हैं।

चालू-बंद करने की झंझट खत्म

निगम विद्युत विभाग के अफसरों का कहना है कि 7 हजार खाली पोल पर एलईडी फिटिंग लगाने के साथ एस्ट्रोनॉमिकल टाइमर लगा रहे हैं। इसमें 365 दिन के हिसाब से टाइमिंग सेट की जाएगी, ताकि लाइट्स बंद-चालू करने की झंझट न रहे। अभी स्ट्रीट लाइट्स शाम होते ही चालू और सुबह होते ही बंद करना पड़ती है। इसके लिए विद्युत विभाग में क्षेत्रवाइज कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है। टाइमर लगाने से ये काम भी खत्म हो जाएगा।

मौसम के हिसाब से करेंगीं काम

इन पोल पर एलईडी लगाने का टेंडर पिछले दिनों किया गया, जो एनके इलेक्ट्रिक को गया। ये ठेका 10 करोड़ 50 लाख रुपए में दिया है। ठेकेदार कंपनी को जहां 5 वर्ष तक लाइट मेंटनेंस करना है, वहीं स्वीच पैनल भी लगाना हैं। ठेका मिलने के बाद कंपनी ने 18 हजार में से 7 हजार पोल पर एलईडी लाइट्स लगा दी हैं। इसके साथ ही यह लाइट अपने-आप बंद चालू हो, इसके लिए एस्ट्रोनॉमिकल टाइमर लगाया जा रहा है। इसके बाद अक्षांश-देशांतर, मौसम, सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर लाइट बंद चालू होगी।