अब टॉप-3 टॉपर्स की कॉपियां होगी होंगी ऑनलाइन
रायपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) इस बार टॉप थ्री मेधावियों की उत्तर-पुस्तिकाएं वेबसाइट पर डालेगा। जल्द ही इस साल 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे परीक्षार्थी वेबसाइट पर संपर्क करके उत्तर-पुस्तिकाएं लोड कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी करने के लिए ये उत्तर-पुस्तिकाएं कारगर साबित हो सकती हैं।
वहीं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2018 में कितना मॉडरेशन किया गया, इसे भी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के लिए विचार चल रहा है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला इसके लिए गठित कमेटी करेगी। गौरतलब है कि एक साल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी बोर्डों की बैठक लेकर निर्देश जारी किए थे कि सभी बोर्ड कितना मॉडरेशन कर रहे हैं। इसके लिए अपनी रणनीति सार्वजनिक करें।
इसके बाद माशिमं ने भी पिछले साल ही मॉडरेशन के अंक को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल का कहना है कि जल्द ही वेबसाइट पर मेधावियों की उत्तर-पुस्तिकाएं मिलेंगी, जो कि आने वाली परीक्षा के लिए टॉपर्स की चाहत रखने वाले परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगी।
इस साल इतने मेधावी
साल 2018 में 10वीं में 40 और 12वीं में बार 33 मेधावी हैं। साल 2017 में माशिमं ने पहली बार 12वीं में टॉप 11 की सूची जारी की थी, ताकि पहले के टॉपर सूची से बाहर न हों। फिलहाल सिर्फ टॉप थ्री के टॉपर्स की कॉपियां ही वेबसाइट पर मिलेंगी।
बता दें कि 12वीं में पहली अस्थायी सूची में 24 मेधावी थे, पुनर्मूल्यांकन के बाद इनकी संख्या दो बढ़कर 26 हो गई थी। इसी तरह 10वीं की अस्थायी मेरिट सूची में छह नये मेधावी जुड़ने से इनकी संख्या 26 से बढ़कर 33 हो गई थी। इन्हें जल्द ही सम्मानित करने की तैयारी है।

bhavtarini.com@gmail.com

