अमित जोगी बोले- सरकार कर्ज माफी का कर रही खानापूर्ति

रायपुर
पूर्व विधायक अमित जोगी ने मंत्रिमंडल के साथ-साथ किसानों की कर्जमाफी के लिए बनाई गई अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना के विस्तार की मांग की है। जोगी ने कहा, योजना की कंडिका 4 में दिए गए वर्णन अनुसार इस योजना के अंतर्गत अल्पकालीन कृषि ऋण को छोड़कर शेष किसी भी प्रकार के मध्यमकालीन, दीर्घकालीन ऋण की माफी नहीं की जाएगी। इसका लाभ केवल सहकारिता संस्थाओं से लिए गए अल्पकालीन कृषि ऋण पर होगा।
इससे साफ है कि सरकार वायदे की सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। यदि सरकार को वास्तव में किसानों की कर्जमाफी करनी है तो सबसे पहले अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना-2018 को विस्तारित कर पूर्ण कृषि ऋण माफी योजना 2018 किया जाए साथ ही कंडिका 4 में जिन संस्थानों को ऋण माफी से पृथक रखा गया है, उन सबको भी ऋण माफी के दायरे में शामिल किया जाए। जोगी ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों के साथ किसी भी तरह का छलावा होता है तो उनकी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लडऩे से पीछे नहीं हटेगी।