अमित शाह ने कटनी में किया रोड शो, कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह

कटनी
मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक चुके हैं. इस दौरान शुक्रवार को देर शाम बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो करने कटनी पहुंचे. उन्होंने कटनी के मिशन चौक से मेगा रोड शो शुरू किया. इस दौरान जिले के चारों विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह के साथ मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पांडेय भी मौजूद रहे. अमित शाह का रोड शो आजाद चौक, शेर चौक से होते हुए स्टेशन तिहारा पहुचा. इस बीच विजयराघवगढ़ में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और जनता ने फूलों की बरसात करके शाह का जोरदार स्वागत किया.