अमित शाह पहुंचे भोपाल, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में की शिरकत

 भोपाल
 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंच गए हैं। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने शिरकत की है। शाह कुछ ही समय बाद आयोजित रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

मप्र बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। राकेश सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है। इसमें पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल भी मौजूद रहेंगे।

चुनाव में जीत का देंगे मंत्र
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश में पांच माह बाद होने जा रहे चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस मौके पर प्रदेशभर से छह हजार कार्यकर्ताओं को विशेषतौर पर बुलाया गया है। इसमें मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, सांसद-विधायक, निकाय प्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक शामिल है। शाह मध्य प्रदेश में औपचारिक तौर पर चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर सकते हैं।