अमेठी में बस स्टॉप के नवीनीकरण की बिल्डिंग पर चढ़ा भगवा रंग, कांग्रेस ने साधा निशाना

अमेठी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बस स्टॉप के नवीनीकरण की बिल्डिंग पर भगवा रंग चढ़ गया है। एक तरफ बीजेपी इससे खुश है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है।
ग्रामीण ने कहा कि अमेठी में खटारा बसों का अम्बार है। सारे ब्लॉक को जिला मुख्यालय से नहीं जोड़ा गया। जो अच्छी बसें थीं वो सब दूसरे जिलों में चली गईं। अब ये दिखावा पन कर रहे हैं इसलिए रोडवेज बसों को भगवा रंग से रंगा जा रहा है। इससे अमेठी की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह का कहना है कि बीजेपी के लोग अमेठी को अपना इंटेशन सेंटर बनाए हैं। सत्ता का दुरुपयोग करके भगवाकरण कर रहे हैं, लेकिन चुनाव में इसका लाभ नहीं मिलेगा। स्टेशन प्रभारी डीके तिवारी ने बताया कि स्टेशन का भगवाकरण मुख्यालय के निर्देश पर ठेकेदारों ने बनाया होगा।