अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट, डाओ 550 अंक टूटा
अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार 1.7-2.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। डाओ जोंस ने इस साल की सारी बढ़त गंवा दी है। वहीं 2 दिनों में डाओ जोंस 950 अंक टूटा है। अमेरिकी बाजारों में टेक्नोलॉजी शेयरों की पिटाई जारी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर फेडरल रिजर्व पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फेड को ब्याज दरें घटानी चाहिए। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 551.8 अंक यानि 2.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,466 पर, नैस्डैक 120 अंक यानि 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 6,909 पर ,एसएंडपी 500 इंडेक्स 49 अंक यानि 1.8 फीसदी गिरकर 2,642 के स्तर पर बंद हुआ है।
एशियाई बाजारों में नरमी, एसजीएक्स निफ्टी सपाट
एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 143 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 21,440 के स्तर पर, हैंग सेंग 166 अंक यानि 0.7 फीसदी गिरकर 25,674 के स्तर पर, वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 10 अंक गिरकर 10,660 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 1 फीसदी टूट गया है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 48 अंक यानि 0.5 फीसदी लुढ़क कर 9,695 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट करीब 0.5 फीसदी टूटा है।