अमेरिकी संसद में पेश हुआ पाकिस्तान का गैर नाटो सहयोगी का खास दर्जा खत्म करने का बिल

अमेरिकी संसद में पेश हुआ पाकिस्तान का गैर नाटो सहयोगी का खास दर्जा खत्म करने का बिल

वॉशिंगटन 
एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने यूएस कांग्रेस में पाकिस्तान के प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के दर्जे को समाप्त करने के लिए एक बिल पेश किया है। जानकारी के मुताबिक, रिपब्लिकन कांग्रेसमैन ऐंडी ब्रिग्स द्वारा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रस्ताव 73 पेश किया गया। 

इसमें पाकिस्तान के प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में दर्जा समाप्त करने की बात लिखी गई है। साथ ही पाकिस्तान को फिर से गैर-नाटो का दर्जा दिए जाने की स्थिति में विशेष शर्तों का भी जिक्र किया गया है। आवश्यक कार्रवाई के लिए इस प्रस्ताव को हाउस ऑफ फॉरन अफेयर्स कमिटी को भेजा गया है। 

प्रस्ताव में लिखा गया है कि, भविष्य में पाकिस्तान को फिर से प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को कांग्रेस के समक्ष यह प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क की स्वतंत्रता और उनके मूवमेंट को रोकने के लिए आवश्यक सैन्य अभियानों का संचालन कर रहा है। 

इसके साथ ही कांग्रेस के सामने यह भी प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान ने अपने देश में किसी भी क्षेत्र या रूप में हक्कानी नेटवर्क को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध नहीं करवाया है। साथ ही इसका भी प्रमाण देना होगा कि पाकिस्तानी सरकार हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादियों के मूवमेंट को अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर रोकने के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम कर रही है। 

प्रस्ताव में अमेरिकी राष्ट्रपति को यह प्रमाणित करने के लिए भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेताओं और मध्य स्तर के गुर्गों को गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने में प्रोग्रेस दिखाई है। इन शर्तों की पूर्ति के बाद दर्जे को फिर से दिए जाने के बारे में कदम उठाया जा सकेगा।