मलयेशिया ने कहा, हमारे पास जाकिर नाइक का प्रर्त्यपण न करने का अधिकार

मलयेशिया ने कहा, हमारे पास जाकिर नाइक का प्रर्त्यपण न करने का अधिकार

कुआलालंपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर जहां रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की तैयार कर रही है, वहीं मलयेशिया का कहना है कि जाकिर का प्रर्त्यपण न करने के अधिकार उसके पास हैं।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मलयेशिया की पीएम डॉ.महातिर मोहम्मद ने कहा कि अगर जाकिर को न्याय नहीं मिलता तो मलयेशिया के पास अधिकार है कि वह उसका प्रर्त्यपण न करे। महातिर ने साथ ही कहा कि जाकिर को लगता है कि भारतीय अदालत में उसके मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जिसके बाद ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। ईडी ने जाकिर को भगोड़ा घोषित करने को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की है। इस मामले में सुनवाई 19 जून को होगी।


अगर अदालत उसे भगोड़ा घोषित कर देती है तो फिर ईडी जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल का रुख करेगी। मलयेशिया ने 2010 में भारत के साथ प्रर्त्यपण संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।