अवैध खनन: हमीरपुर में पूर्व पंचायत अध्यक्ष और SP MLC के आवास पर CBI ने मारा छापा

अवैध खनन: हमीरपुर में पूर्व पंचायत अध्यक्ष और SP MLC के आवास पर CBI ने मारा छापा

 
हमीरपुर

 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दस्ते ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर में छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक 3 साल पहले जिले में हुए अवैध खनन को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश से सीबीआई ने जांच की थी।

इसी सिलसिले में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के घर में छापा मारा और बिस्तर एवं अलमारियों के साथ एक-एक कोने की तलाशी ली। सीबीआई अधिकारियों ने लोहे की अलमारियों का ताला तोड़ने के लिए मिस्त्री को बुलाया और ताला तुड़वाकर छानबीन की इसके बाद सीबीआई टीम खनिज विभाग में कार्यरत सेवा निवृत्त लिपिक रामासरे चौरसिया के आवास में जाकर उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद जांच टीम सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के आवास पर गई और वहां पर अलमारियों का ताला खुलवाकर सारे रिकार्ड चेक किए और वहां उपस्थित लोगों से पूछतांछ की। दिन भर चले सीबीआई के छापे से हड़कंप मचा रहा।