उत्तर प्रदेश में BJP दो दर्जन सांसदों का काट सकती है टिकट

 उत्तर प्रदेश में BJP दो दर्जन सांसदों का काट सकती है टिकट

लखनऊ
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी बड़े पैमाने पर कर ली है। फिर से सत्ता में आने के मकसद से बीजेपी सहयोगी दलों से गठबंधन कर रही है। तामिलनाडु और महासाष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन के लिए अमित शाह ने राजभर से मुलाकात की है।

ऐसी चर्चा है कि सपा-बसपा से गठबंधन से परेशान अपने दो दर्जन से अधिक निर्वर्तमान सांसदों के टिकट काट देने का फैसला लिया है। जिन्में मुथरा की सांसद हेमा मालिनी और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का टिकट कट सकता है।

यूपी के उम्मीदवारों को लेकर पिछले हफ्ते की बैठक में दो दर्जन से अधिक सांसदों का टिकट काटने का फैसला लिया गया है। इनमें देवरिया, मथुरा, झांसी, फतेहपुर सिकरी, हरदोई, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, हमीरपुर, इलाहाबाद, बहराइच, डुमरियगंज, राबर्टसगंज, बलिया, सलेमपुर, के सांसदों का टिकट काटना तय है।