अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या
पटना
बिहार के मधेपुरा में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने अपना हत्या की बात कबूल कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के थर्रा बहियार का है. अबैध सम्बंध के चलते सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को खेत में दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुवा जब चार दिनों तक बेटी ने मां को घर में नहीं देखा. ऐसे में मृतका की बेटी ने अपने मामा और नाना को फोन कर सूचना दी. बच्ची की सूचना पर मायके वाले मृतिका के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने जब आरोपी पति से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया और पूरी घटना की जानकारी दे दी. सनकी पति की माने तो महिला का अपने चचेरे देवर के साथ कई वर्षों से अबैध सम्बंध था, जिस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. फ़िलहाल सनकी पति पुलिस के गिरफ्त में है.