अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन वितरण प्रणाली में खराबी होने से 5 की मौत, जमकर हंगामा

अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन वितरण प्रणाली में खराबी होने से 5 की मौत, जमकर हंगामा

जबलपुर
उखरी रोड स्थित गैलेक्सी अस्पताल में देररात उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब आॅक्सीजन सिलेण्डर में खराबी आने से 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर 5 थानों का पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने देररात आनन-फानन में सिलेण्डर में आई खराबी को ठीक कराते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं शुरू कराई। इधर पुलिस ने जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन पर मामले की सूचना देनी चाहिए परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अस्पताल में आॅक्सीजन सिलेण्डर खराबी आने से सबसे पहले एक मरीज की जान गई। इसकी खबर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को दी थी जिम्मेदार मरीज की मौत को स्वाभाविक मान रहे थे इसके बाद अस्पताल में भर्ती 4 अन्य मरीजों ने भी दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में 50 मरीज भर्ती थे और अचानक से सिलेण्डर में आई खराबी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के वॉयरलैस में प्रसारित हुई तो गढ़ा,अधारताल, लार्डगंज, विजयनगर, कोतवाली थाने का बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर ही पहुंची पुलिस को देकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के आॅक्सीजन सिलेण्डर थे झूठा ही सिलेण्डर में खराबी होने की बात कही गई।

परिजनों की शिकायत पर लार्डगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आॅक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में 5 लोगों की मौत हुई है जिनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच जारी है।

एसडीएम आॅक्सीजन सिलेण्डर प्रभारी अनुराग तिवारी ने बताया कि गलैक्सी अस्पताल में जो घटनाक्रम हुआ है जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल के आतंरिक आॅक्सीजन वितरण प्रणाली की गड़बड़ी प्रथम दृष्टया सामने आई है। माइक्रो सिलेण्डर होता है वह खराब हो गया था जिसके 20 मिनिट आॅक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई इससे यह हादसा हुआ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कमेटी कठित की गई है जिसमें एसडीएम साहिद खान, अनुराग तिवारी को नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे प्रशासन विधिसंवत कार्रवाई करेगा।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रात में जैसे ही सूचना मिली कि गैलेक्सी अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी के कारण 5 लोगों की मौत हुई है। थानों का बल भेजकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।