आइटम नहीं लगते आइटम सॉन्ग, खुशी से करती हूं डांस: मलाइका अरोड़ा

नई दिल्ली
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट आइटम नंबर देने वाली मलाइका अरोड़ा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन मलाइका के आइटम नंबर छइयां-छइयां, मुन्नी बदनाम हुई... लोगों की जुबान पर आज भी रहते हैं. इन आइटम नंबर ने एक्ट्रेस को आइटम गर्ल का टैग भी दे दिया है. पहली बार इस बारे में मलाइका अरोड़ा ने अपनी राय दी.
मलाइका अरोड़ा ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि आइटम नंबर किसी भी तरह का टैग और लेबल लगाते हैं. मैंने बहुत सारे आइटम नंबर दिए हैं. लेकिन मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है. मैंने हमेशा वहीं काम किया, जो करना चाहती थी. मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई अगर आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी. ऐसे में सबसे अच्छा यही होगा कि वो प्रोजेक्ट छोड़ दे.