आईएएस दीपक सिंह बने दो जिलों को ओडीएफ कराने वाले पहले कलेक्टर

धार
धार कलेक्टर दीपक सिंह ने एक सितम्बर को धार जिलों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित कर दिया है। एक साल के भीतर दो जिलों को ओडीएफ घोषित करने वाले वे प्रदेश के पहले कलेक्टर बन गए हैं। इसके पहले उन्होंने बुरहानपुर को ओडीएफ घोषित किया था। कलेक्टर सिंह ने इस काम के पीछे जनसहयोग और जनप्रतिनिधियों की सहयोगी भावना को क्रेडिट दिया है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत धार को ओडीएफ घोषित करने के बाद कलेक्टर सिंह ने कहा कि चार माह में 40 हजार से ज्यादा घरों में टायलेट बनवाने का काम किया गया। इसके साथ ही 15 हजार ऐसे टायलेट उपयोग में लाए गए जो बन तो गए थे पर उनका उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों व कर्मचारियों ने मेहनत की और धार को स्वच्छता वाले जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। ट्रायबल में कुछ दिक्कतें हैं, जिन पर भी प्रशासन फोकस कर काम कर रहा है पर बेसलाइन सर्वे में सामने आए घरों में टायलेट बनने के बाद उन्हें ओडीएफ कर दिया गया है।