आईएसएल: उम्मीदें बनाये रखने के लिए भिड़ेंगे पुणे और चेन्नइयन
पुणे
अंक तालिका में नीचे चल रहीं एफसी पुणे सिटी और मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अपनी उम्मीदें बनाये रखने के लिए मंगलवार को छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में आमने-सामने होंगी। एफसी पुणे के अंतरिम कोच प्रद्युमन रेड्डी ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा होगा कि पिछले सीजन में सेमीफाइनल में खेलने वाली दो टीमें इस सीजन में एक तिहाई समय निकल जाने के बाद भी इस स्थिति में होंगी। हम उस जगह हैं जहां हम होना नहीं चाहते। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आप को इस स्थिति में से बाहर निकालें।
रेड्डी को मिगुएल एंजेल पुतर्गाल को बर्खास्त करने के बाद टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनकी कोशिश अपनी टीम को खराब स्थिति में से बाहर निकालने की है। रेड्डी को अपने कोच के तौर पर पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ ड्रॉ ने बताया है कि उनकी टीम वापसी कर सकती है। उनके लिए हालांकि राह आसान नहीं है क्योंकि डिएगो कार्लोस को गोवा के खिलाफ मैच में रेड कार्ड के कारण दो मैचों का अतिरिक्त प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है। वहीं मार्को स्टानोविक चोट के कारण बाहर बैठ सकते हैं। एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी इमिलियानो अल्फारो पर होगी जो इस सीजन में दो पेनल्टी छोड़ चुके हैं। उनके अलावा मार्सेलिंहो पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
वहीं जॉन ग्रेगरी की चेन्नइयन अंकतालिका में 10वें स्थान पर है। मौजूदा विजेता का न डिफेंस अच्छा चल रहा है न ही अटैक। पुणे के साथ चेन्नइयन का भी डिफेंस में रिकार्ड खराब है। दोनों ने अभी तक 11 गोल खाए हैं। ग्रेगरी ने कहा कि अभी तक हमारा सीजन खराब रहा है। हमने छह मैचों में सिर्फ एक अंक हासिल किया है। यहां बात करने से अंतर नहीं आएगा। हमें मैदान पर काम करना होगा। कल मैं उन खिलाड़यिों को चुनूंगा जिनके अंदर जीत और तीन अंक हासिल करने की भूख हो।