आईएसएल: बेंगलुरू ने एटीके को 2-1 से हराया

आईएसएल: बेंगलुरू ने एटीके को 2-1 से हराया

कोलकाता
बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में मेजबान एटीके को उसके घर साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मैच में 2-1 से हरा दिया। बेंगलुरू ने बुधवार रात खेले गए इस मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद जीत हासिल की। कोमल थाटल ने 15वें मिनट में ही गोल कर एटीके को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन मिकू और एरिक पार्टालू के दो गोलों के दम पर बेंगलुरू ने वापसी करते हुए सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बेंगलुरू के चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक हो गए हैं। वह हालांकि दूसरा स्थान हासिल करने से चूक गई क्योंकि एफसी गोवा के भी 10 अंक हैं और वह गोल अंतर के मामले में आगे है। अपने घर में सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरी एटीके के सामने चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं थी। मेजबान टीम हालांकि बेंगलुरू एफसी के दबाव में नहीं दिखी और शुरुआत से आक्रामक खेलती रही। उधर बेंगलुरू की कोशिश मेजबान टीम पर हावी होने की थी।

बेंगलुरू के एक कदम आगे रहने के बाद भी हालांकि एटीके पहले गोल करने में कामयाब रही। उसके पास गोल करने का पहला मौका आया जिसे कोमल ने भुना कर अपनी टीमको 15वें मिनट में ही 1-0 से आगे कर दिया। एवरटन सांतोस ने गेंद ली और कोमल के पास भेजी। कोमल ने गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के बाएं कोने से गेंद नेट में डाल एटीके को बढ़त दिला दी। संधू ने डाइव मार कर गोल रोकने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उनसे दूर थी। बेंगलुरू की टीम हताश नहीं हुई और उसने अपना खेल खेलना जारी रखा। गोल खाने के छह मिनट बाद मिकू ने एटीके के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य की परीक्षा ली जिसमें अरिंदम सफल रहे। नीशू कुमार ने गेंद मिकू को दी जिन्होंने हेडर के जरिए उसे नेट में डालना चाहा। अरिंदम ने शानदार बचाव करते हुए बराबरी का गोल नहीं होने दिया। 

36वें मिनट में कालू ऊचे, कोमल और लैंजारोते की तिकड़ी ने एटीके के लिए दूसरा गोल करने के लिए बेहतरीन प्रयास किया जिसके बीच में नीशू आ गए। दो मिनट बाद एटीके के डिफेंस ने उदांता सिंह, मिकू और बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री के प्रयास को नकार दिया। 42वें मिनट में ही एटीके ने मैच का पहला बदलाव किया। कोच स्टीव कोपेल ने ऊचे को बाहर बुलाकर नासिर अल मेइमाउनी को मैदान पर उतारा। इसके पीछे की वजह ऊचे का चोटिल हो जाना था। ऊचे को अल्बर्ट सेरान ने गिरा दिया था और वह स्ट्रैचर पर बाहर ले जाए गए। लग रहा था कि एटीके दूसरे हाफ में बढ़त के साथ उतरेगा। ऐसा हो नहीं सका। पहले हाफ के इंजुरी टाइम में बेंगलुरू एफसी को फ्री किक मिली और मिकू ने उसे नेट में डाल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। यह मिकू का इस सीजन का तीसरा गोल था और वह अब अपने कप्तान के बराबर पहुंच गए हैं।