आईएसएल: सम्मान बचाने उतरेंगी चेन्नइयन और दिल्ली

चेन्नई
चेन्नइयन एफसी और दिल्ली डायनामोज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सीजन-5 में बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं। दोनों टीमें शनिवार को जब मरिना एरेना में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो उनकी कोशिश अपना सम्मान बचाने की होगी। दोनों टीमें इस सीजन में संघर्ष करती दिखी हैं और इसलिए क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। दोनों के लिए प्लेआॅफ की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। ऐसे में यह मैच इन दोनों के लिए तीन अंक लेकर अपने आत्मविश्वास में इजाफा करने का अच्छा मौका होगा। दोनों टीमों की इस स्थिति का सबसे बड़ा कारण गोल करने के मौकों को भुना ना पाना है। चेन्नइयन के जेजे लालपेखलुआ और कार्लोस सालोम की जोड़ी ने एक गोल किया है तो वहीं दिल्ली के स्टार स्ट्राइकर आंद्रेजा कालुजेरोविक ने अभी तक सिर्फ एक गोल किया है।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के प्रशिक्षकों ने टीम के नसीब बदलने के लिए कुल 19 और 20 खिलाड़यिों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मौजूदा विजेता ने इस सीजन में सिर्फ आठ गोल किए हैं। इस मैच में सभी की निगाहें जेजे पर होंगी जो अगले महीने होने वाले एशिया कप से पहले अपनी फॉर्म पाने की कोशिश करेंगे। वहीं दिल्ली ने आक्रामक फुटबाल तो खेली है लेकिन वह अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। दिल्ली ने अपने बीते तीन मैचों में बढ़त ले ली थी लेकिन इसके बाद भी वह गोल खा गई और मैच के साथ तीन अंक भी गंवा बैठी। दिल्ली की टीम चोटिल आद्रिया कारमोना के बिना उतरेगी। वहीं नारायण दास भी चार पीले कार्ड मिलने के कारण इस मैच में खेलने के योग्य नहीं हैं। दिल्ली के कोच के लिए एक और चिंता का विषय यह है कि उसके तीन विंगर लालरिजुआला चांग्ते, रोमियो फर्नाडेंज और नंदकुमार सेकर के नाम एक भी एसिस्ट नहीं है।