टी10 क्रिकेट: 10 ओवर में जड़ दिए 183 रन बना रेकॉर्ड

टी10 क्रिकेट: 10 ओवर में जड़ दिए 183 रन बना रेकॉर्ड

नई दिल्ली 
T20 के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी10 ने भी रफ्तार पकड़ ली है। शारजहां में जारी टी10 लीग का शुक्रवार को नॉर्दन वॉरियर्स और पंजाबी लेजंड्स के बीच लीग का 8वां मैच खेला गया, तो यहां टी10 क्रिकेट का नया रेकॉर्ड बना गया। नॉर्दन वॉरियर्स की टीम ने यहां निर्धारित 10 ओवर में 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। इस पारी में नॉर्दन वॉरियर्स की टीम ने कुल 19 छक्के और 10 चौके जड़े। 

इस विशाल स्कोर को संभव बनाया नॉर्दन के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोल्स पूरन की लाजवाब पारी ने। पूरन ने महज 25 बॉल खेलकर 308 के स्ट्राइक रेट से 77 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 10 छक्के जड़े। निकोल्स के साथ लेंडल सिमंस के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 107 रन जोड़े। इसके बाद आंद्रे रसल बैटिंग पर आए और उन्होंने भी क्रीज पर आते ही नॉर्दन वॉरियर्स के तूफान की रफ्तार को ओर बढ़ा दिया। 

रसल ने मात्र 9 बॉल में 6 छक्कों के मदद से नाबाद 38 रन जड़ दिए। इस बीच 130 के स्कोर पर निकोल्स आउट हुए, तो रोवमैन पॉवेल क्रीज पर आए और उन्होंने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रन जोड़कर अपनी टीम को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। इस तरह वॉरियर्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 183 रन का यह विशाल लक्ष्य खड़ा किया। 

184 रन के जवाब में उतरी पंजाबी लेजंड्स की टीम 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी। पंजाबी के लिए सर्वाधिक रन अनवर अली (18) ही बना पाए। इसके अलावा उसके 5 खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। इस तरह वॉरियर्स ने 99 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।