आईपीएल की तैयारियों में जुटे सुरेश रैना
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना इनदिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन की तैयारी में जुटे हुए हैं। रैना आईपीएल के आगामी सीजन में चेन्नै सुपरकिंग्स की ओर से खेलेंगे, जिन्हें सीएसके ने रिटेन किया है। सुपरकिंग्स ने चेन्नै में अपना ट्रेनिंग शिविर शुरू कर दिया है। हालांकि रैना के अभी चेन्नै पहुंचने की खबर नहीं है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना इस समय गाजियाबाद में अपनी तैयारी कर रहे हैं। रैना ने बुधवार को अपने इंस्टग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की जर्सी में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह लोकल गेंदबाजों के खिलाफ चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए देखे जा सकते हैं। बल्लेबाजी के दौरान रैना गेंद को सही तरह से हिट कर रहे हैं और वह अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' आगामी सीजन की पूरी तैयारी है।' मिस्टर 'आईपीएल' के नाम से फेमस रैना आईपीएल के 13वें सीजन में यूएई से लौट आए थे। रैना ने निजी कारणों का हवाला देकर टूर्नमेंट शुरू होने से पहले स्वदेश लौटने का फैसला लिया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई पिछली बार प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही थी। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में ये पहला मौका था जब धोनी की अगुआई वाली टीम को प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा था। इस बार टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतरने को बेताब है।

bhavtarini.com@gmail.com 
